IPL में ऐसा रहा है दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस का सफर, इस बार रोहित या श्रेयस कौन मारेगा बाजी
IPL 2020 Final MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में दो दिग्गज टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स खिताबी जीत के लिए आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम पहली बार खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी। दिल्ली की टीम ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं मुंबई ने छठी बार फाइनल में एंट्री मारी है।
इस मुकाबले में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि मुंबई के पास एक बेहद अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा हैं जिनकी कप्तानी में ये टीम चार बार ट्रॉफी जीत चुकी है तो वहीं उनकी टीम को इस तरह से दवाब भरे मैचों में खेलने का शानदार अनुभव है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस का अनुभव रोहित के मुकाबले काफी कम है, लेकिन जिस तरह से वो अपनी टीम को यहां तक लेकर आए हैं वो तारीफ के काबिल है।
वैसे मुंबई की टीम इस सीजन में दिल्ली को दोनों लीग मुकाबले व पहले क्वालीफायर हराया था और फाइनल में पहुंची थी। अब एक ही सीजन में मुंबई के हाथों तीन मैच गंवा चुकी दिल्ली फाइनल में किस तरह से पटलवार करते हुए खेलती है ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फाइनल मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। अब जरा बात कर लेते हैं दोनों टीमों का आइपीएल के सफर का।
दिल्ली का पिछले 12 साल में आइपीएल में प्रदर्शन-
2008- सेमीफाइनल
2009- सेमीफाइनल
2010- पांचवां स्थान
2011- दसवां स्थान
2012- तीसरा स्थान
2013- नौवां स्थान
2014- आठवां स्थान
2015- सातवां स्थान
2016- छठा स्थान
2017- छठा स्थान
2018- आठवां स्थान
2019- तीसरा स्थान
मुंबई का पिछले 12 साल में आइपीएल में प्रदर्शन-
2008- पांचवां स्थान
2009- सातवां स्थान
2010- दूसरा स्थान (उप-विजेता)
2011- तीसरा स्थान
2012- चौथा स्थान
2013- विजेता
2014- चौथा स्थान
2015- विजेता
2016- पांचवा स्थान
2017- विजेता
2018- पांचवां
2019- विेजेता