अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा, आठ वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की आठ बाइक व एक देशी रिवॉल्वर बरामद सदर थाना व एसओजी टीम को मिली सफलता
( सिद्धार्थनगर )। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से चोरी की 8 मोटरसाइकिल और एक देशी रिवाल्वर बरामद करते हुए 8 मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए चोरों में दो बिहार राज्य के सीवान और छः सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताये गये है। जिसमें चार चोर बाल अपचारी की श्रेणी में है।
उक्त के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डॉ यशवीर सिंह इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए 8 वाहन चोर शातिर किस्म के है। ये ज़िले की गाड़ियां चोरी कर बिहार और बिहार की गाड़ियां चोरी कर सिद्धार्थनगर जिले में बेचते थे। यह गिरोह उस वक्त पकड़ में आया जब वाहन चेकिंग के दौरान इनका एक सदस्य गाड़ी के साथ पकड़ा गया। वैध कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने सख्ती बरती तो इसने सारा कच्चा चिट्ठा उगल दिया। इसी की निशानदेही पर इसके बाकी साथियों को चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान उसका बाजार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अक्षय रस्तोगी पुत्र इंद्रमणि, अमित रस्तोगी पुत्र राम सुरेश तथा बिहार राज्य के सिवान जनपद के रघुनाथपुर निवासी विशाल यादव पुत्र मोद नारायण यादव व राहुल यादव पुत्र हरिराम यादव के रूप में हुई है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शेष चार वाहन चोर बाल अपचारी की श्रेणी में आते हैं इसलिए उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। बताया कि वाहन चोर गैंग के ये सदस्य काफी समय से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। ज्ञातव्य हो कि जिले में इस समय बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गयी थी। वाहन चोर गैंग के खुलासे से जिले की पुलिस राहत महसूस कर रही है। पुलिस कप्तान ने इस खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
———- ————–
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सदर कोतवाल तहसीलदार सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज जेल रोड शशांक कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज पुरानी नौगढ़ चंदन कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा व अख्तर, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी रमेश यादव व राजीव शुक्ला, एसओजी टीम के ही आरक्षी पवन तिवारी, अवनीश सिंह, वीरेंद्र तिवारी, सर्विलांस टीम के आरक्षी देवेश यादव, विवेक कुमार मिश्र व अभिनंदन कुमार सिंह के अलावा सदर कोतवाली के आरक्षी मनोज यादव, दीपक अग्निहोत्री, धीरेंद्र यादव व घनश्याम सिंह शामिल रहे।