संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए केस
देश में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार आ रहा है। नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस दौरान कोरोना से ठीक हुए हैं।
कुल मामलों में से आधे मामले केरल के
देशभर में दर्ज कुल मामलों में से तकरीबन आधे मामले केरल के हैं। यहां 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 10 हजार से नीचे दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 24 घंटे में 6,996 नए मामले सामने आए हैं।
साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.48 फीसद है जबकि दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.21 फीसद है। इस बीच देश में बीते 24 घंटे में 11,81,766 सैंपलों की जांच की गई है और इसके साथ ही कुल आंकड़ा 58,50,38,043 तक पहुंच गया है। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 95.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14,313 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 181 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 26,579 रिकवरी हुई हैं। ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,39,85,920 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,20,057 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,50,963 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,14,900 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।