27 November, 2024 (Wednesday)

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन पूरी कर सकता है रोहित शर्मा की कमी, डेविड वॉर्नर ने लिया इनका नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। लिमिटेड ओवर सीरीज में रोहित शर्मा के बिना उतर रही भारतीय टीम के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा लेकिन विराट कोहली की टीम में इससे निपटने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि बेशक वो उनकी टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें उनकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। इसमें उन्होंने राहुल और मयंक को उनका आदर्श रिप्लेसमेंट बताया।

उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे इसलिए आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में हैं। भारतीय कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे और वॉर्नर ने इस फैसले की सराहना की। वॉर्नर ने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी सराहना की और कहा कि वह धैर्य और संतुलित रवैये के साथ खेलते हैं।

कोहली के जाने के बाद रहाणे के टीम की अगुवाई करने की उम्मीद है और ऐसे में टेस्ट मुकाबले में क्या अलग होगा यह पूछने पर वॉर्नर ने कहा कि वह धैर्यवान है और काफी संतुलित रवैये के साथ खेलता है। क्रिकेट को लेकर उसकी समझ काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि भारत के नजरिए से यह शानदार है कि आपके पास चार नहीं तो कम से कम तीन काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो कभी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वह अपने स्वभाव की तरह धैर्य और संतुलित रवैया लेकर आएगा।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच डिटेल्स ग्राउंड भारतीय समय
27 NOV, 2020 पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
29 NOV, 2020 दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
2 DEC, 2020 तीसरा वनडे मनुका ओवल, कैनबेरा 9:10 AM
4 DEC, 2020 पहला टी20 इंटरनेशनल मनुका ओवल, कैनबेरा 1:40 PM
6 DEC, 2020 दूसरा टी20 इंटरनेशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
6 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच ड्रमॉएन ओवल, सिडनी 5:00 AM
8 DEC, 2020 तीसरा टी20 इंटरनेशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
11 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:30 AM
17 DEC, 2020 पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल 9:30 AM
26 DEC, 2020 दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
7 JAN, 2021 तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
15 JAN, 2021 चौथा टेस्ट मैच द गाबा, ब्रिसबेन 5:30 AM

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।

भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *