हरियाणा में बिजली कटौती से औद्योगिक व्यवस्था बेहाल : व्यापार मंडल
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में बिजली कटौती से उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
मंडल के प्रदेश संगठन सचिव भीम सेन गर्ग ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि शहरों में 10 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 14 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इससे प्रदेश की औद्योगिक व्यवस्था बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि 50 फीसदी उद्योग लगातार बिजली न मिलने के कारण बंद हैं क्योंकि छोेटे उद्योग महंगे डीज़ल पर जनरेटर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि इस कारण उद्योगों मे काम करने वाले मजदूर – कर्मचारियों के लिए काम नहीं है और वह भूखे पेट सो रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात साल में एक भी नया पॉवर प्लांट प्रदेश में नहीं लगाया गया, जिससे उद्योगों में हरियाणा नंबर 10 पर आ गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को प्रदेश में नए पावर प्लांट लगाने चाहिये वरना प्रदेश का व्यापारी व उद्योगपति हिमाचल व उत्तराखण्ड में पलायन करने को मजबूर हो जाएगा।
श्री गर्ग ने कहा कि घरों की बात की जाए तो अमीर लोग जनरेटर और इन्वर्टर के सहारे जी रहे हैं लेकिन 80 फीसदी गरीब व मध्यम वर्गीय लोग परेशान हैं क्योंकि बिजली न होने से घरों में जलापूर्ति भी नहीं हो पाती।