21 April, 2025 (Monday)

तूफ़ान के कारण इंडियन वुमेन्स लीग का मैच किया गया स्थगित

ओडिशा में 10 मई को चक्रवाती तूफ़ान आने के अनुमान के कारण राज्य में हाई अलर्ट जारी होने के बाद इंडियन वुमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के सातवें राउंड के मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है।

आईडब्ल्यू की स्थानीय आयोजन समिति और 12 क्लब के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद तारीखें बदलने का निर्णय लिया गया है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफ़एफ़) लीग्स और डेवलपमेंट के सीईओ ने कहा, “देश का पूरा पूर्वी तट तूफ़ान की तैयारी कर रहा है। हमने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आईडब्ल्यूएल के सातवें राउंड के मैचों की तिथियों को आगे बढ़ा दिया है। हम लीग में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन टीमों और उनके साथ काम करने वालों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिक है।”

मैचों की पुनर्निर्धारित तिथि इस प्रकार है-

आठ मई :

माता रुकमणि एफ़सी बनाम एआरए एफ़सी, कैपिटल ग्राउंड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे पीआईएफए स्पोर्ट्स एफ़सी बनाम सेतु एफ़सी, सातवां बटालियन ग्राउंड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे स्पोर्ट्स ओडिशा बनाम ओडिशा पुलिस, कलिंगा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे

 

नौ मई :गोकुलम केरल एफ़सी बनाम इंडियन ऐरोज़, कैपिटल ग्राउंड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे सिरवोदम एससी बनाम एसएसबी वुमेन एफ़सी, सातवां बटालियन ग्राउंड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे हंस वुमेन एफ़सी बनाम किकस्टार्ट एफ़सी, कलिंगा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार दोपहर 7.30 बजे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *