टेस्ट मैच की रफ्तार से चाल चल रहा भारतीय Share Market, आज बाजार खुलते ही हो गया खेल



आज का दिन शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा ये तो थोड़ी देर में पता चल जाएगा, लेकिन बाजार ने शुरुआत तेजी के साथ की है। सेंसेक्स 24 अंक की बढ़त के साथ 60,181 पर तथा निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 18,646 पर बिजनेस कर रही है। कल बाजार ने तुफानी ओपनिंग की थी। 245 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60,091 पर तथा निफ्टी 79 अंक उछलकर 18,611 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 13.54 अंक चढ़कर 59,846.51 अंक पर बंद हुआ था।
आज ये शेयर दे सकते हैं आपको कमाने का मौका
- सोनाटा सॉफ्टवेयर को 896 रुपये पर खरीद सकते हैं, टार्गेट प्राइस 915 तथा 880 रुपये इसका स्टॉपलॉस होगा।
- कोटक महिंद्रा बैंक को 1818 के स्टॉप लॉस के साथ 1890 के लक्ष्य मूल्य पर खरीद सकते हैं।
- 555 के लक्ष्य मूल्य पर 514 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ भारतीय स्टेट बैंक को खरीदें।
- लेमन ट्री को 77 पर खरीद सकते हैं, जिसमें स्टॉपलॉस 75 और लक्ष्य मूल्य 82 रखें।
- जिंदल स्टील को 563 पर खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 554 है और लक्ष्य 585 है।