भारतीय किसान यूनियन की जन जागरण पंचायत सम्पन्न
( सिद्धार्थनगर )भारतीय किसान यूनियन की जन जागरण की पंचायत गोनहा ताल में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि बांसी धानी मार्ग के निर्माण में सरकार द्वारा किसानों को बहुत ही कम मुआवजा (जमीन का) दिया जा रहा है जबकि किसान सरकार के मानक के अनुसार मुआवजे का भुगतान मांग रहे हैं । लेकिन प्रशासन द्वारा गलत आश्वासन देकर किसानों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाया गया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है। आज बांसी से पेंडारी तक के किसान पंचायत में उपस्थित रहे तथा मानक के अनुसार सही मुआवजा लेने का निर्णय लिया उसके लिए जो भी करना हो किसान एकजुट होकर हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा बहुत सारे किसान सहारा बैंक में अपना पैसा जमा किए थे उनका भी पैसा नहीं दिया जा रहा है संपूर्ण तहसील में अभी एक भी किसान क्रय केंद्र पर धान की खरीद शुरू नहीं हुई इस पर भी सभी किसानों ने अपना रोष व्यक्त किया। तहसील की सारी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिसकी मरम्मत के लिए भी मांग की गई । उन्होंने सभी किसानों से अपील किया कि अपने धान को सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेंचे बिचौलियों के हाथों मत बेंचे जिससे फसल का वास्तविक मूल्य मिल सकें। इस इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय , तहसील अध्यक्ष बासी उपेंद्र कुमार यादव, देवेंद्र नाथ मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष खेसरहा, केशव राम, राम अवध ,अनिल कुमार मौर्य ,दिनेश चंद्र मौर्य ,जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।भाआ