28 November, 2024 (Thursday)

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रशिक्षु दल के सदस्यों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बिषय प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी जानकारी

सिद्धार्थनगर  जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए आई0ए0एस, आई0पी0एस, आई0आर0एस विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षु दल के सदस्यों को जनपद में एक सप्ताह तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में जानकारी दी गई।
 जिलाधिकारी   ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा अति पिछड़ा जनपद की श्रेणी में रखा है। जनपद सिद्धार्थनगर महात्मा गौतम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली रही है कपिलवस्तु पिपरहवा नेपाल बॉर्डर के निकट है पर्यटन के दृष्टिकोण से महात्मा गौतम बुद्ध के अनुयायी विदेशों से जापान, थाईलैण्ड, श्रीलंका व अन्य देशों के लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। इस जनपद में काला नमक चावल एक जनपद एक उत्पाद में चयनित हुआ है। मूलतः वर्षा के मौसम में नेपाल राष्ट्र से होकर राप्ती नदी व अन्य छोटी नदी में अधिक पानी आ जाने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को दवाएं और खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी मूलतः हिंदी सरल भाषा में बोलते हैं। प्रशिक्षण दल में सामान्यतः महाराष्ट,ª मध्य प्रदेश, भूटान, केरल, तमिलनाडु के लोग आए हुए हैं। जिलाधिकारी ने सभी का परिचय प्राप्त कर अपना भी परिचय दिया गया।
 नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बेसिक शिक्षा, मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्य, केंद्रीय वित्त योजना, राज्य वित्त योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, पंचायत भवन, सफाई कर्मियों का दायित्व, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी केंद्रों, पोषण मिशन, खाद्य एवं रसद अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री सुरेंद्र गुप्ता, डीसीएनआरएलएम श्री योगेंद्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *