संसद में मणिपुर मुद्दे पर आज भी जबरदस्त हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र में लगातार तीसरे दिन सोमवार को मणिपुर हिंसा मुद्दे पर गतिरोध बरकरार रहा था। माना जा रहा है कि चौथे दिन भी संसद में इस मसले पर हंगामा जारी रहेगा। सोमवार को राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए AAP सदस्य संजय सिंह को वर्तमान सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया था।
कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्य सभा में चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है।
लोकसभा सांसद सोनिया गांधी संसद पहुंचीं
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सोनिया गांधी संसद पहुंचीं।