गौरीकुंड में भारी बारिश, लैंडस्लाइड से दुकानें क्षतिग्रस्त, 10 से ज्यादा लोग लापता
रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में कल देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। जिला प्रशासन की टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ़ भी मौके पर मौजूद है।
डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड
जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते देर रात 12 बजे के आसपास डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड की घटना हुई है। क्षतिग्रस्त दुकानों में कुछ लोगों दबे होने की आशंका है। करीब 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। बारिश के चलते मंदाकिनी नदी अपने पूरे उफान पर है। रेस्क्यू के कामों काफी दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें कि आज से 10 साल पहले वर्ष 2013 में केदारनाथ में जो जलप्रलय आया था उस दौरान गौरीकुंड में भी भारी तबाही हुई थी।