नशे में कार चला रही महिला ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
हैदराबाद में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला देखने को मिला है। यहां एक एसयूवी कार ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी है। इस घटना में स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया है। इस घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायल युवक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का कर्मचारी है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना की रिकॉर्डिंग पास ही के घर में लगे सीसीटीवी में हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी खतरनाक है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक यह घटना बंजारा हिल्स इलाके में देखने को मिली है। यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार की चपेट में एक स्कूटी सवार के आने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। बीएमडब्ल्यू कार को महिला चला रही थी, जो कि नशे में धुत थी। तेज रफ्तार होने के कारण महिला कार को कंट्रोल नहीं कर पाई और स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना की रिकॉर्डिंग पास ही लगे सीसीटीवी में हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पता चलता है कि स्कूटी सवार स्कूटी को काफी धीरे चला रहा था।
अस्पताल में भर्ती स्कूटी सवार
स्कूटी सवार शख्स अपने लेन में धीरे-धीरे स्कूटी चलाकर जाता दिख रहा था। लेकिन दूसरे साइड से आ रही एक तेज कार ने अचानक उसे टक्कर मार देती है। कार ड्राइवर एक महिला थी जो कि टक्कर मारने के बाद भी नहीं रूकती है। वह इस दौरान युवक को घसीटते हुए आगे ले जाती है। इस घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दो दिन पहले भी दो महिला और एक बच्चे को शहर में ही एक कार ने कुचल दिया था।