भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में इन खिलाड़ियों को उतार सकता है पाकिस्तान, पहले किया है धमाल
आनलाइन डेस्क। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होने जा रही है। आइसीसी टी20 विश्व कप में दोनों ही टीमें अपने अभियान की शुरुआत इस अहम मुकाबले से करेंगी। पाकिस्तान की टीम भारत को अब तक टी20 विश्व कप में हरा नहीं पाई है। इस टूर्नामेंट में खेले गए पिछले पांचों मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया के खिलाफ कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन चलिए जान लेते हैं।
कप्तान बाबर आजम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। बाबर कमाल के फार्म में चल रहे हैं जबकि रिजवान ने भी उनका काफी अच्छा साथ निभाया है। मिडिल आर्डर में फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक होंगे जो काफी अनुभवी है और भारत के खिलाफ इससे पहले खेल भी चुके हैं।
टीम की गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहली बार भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सामने होंगे जबकि हसन अली इससे पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। हारिस राउफ की भी यहां कड़ा इम्तिहान होने वाला है। शादाब खान भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का अनुभव रखते हैं।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हासिर राउफ, शाहीन शाह अफरीदी