स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एबीवीपी ने निकाला विशाल तिरंगा यात्रा
( सिद्धार्थनगर ) स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सैकड़ों युवाओं ने
कस्बे के गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज से 101 मीटर तिरंगा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रविवार को 101 मीटर का विशाल तिरंगा युवाओं की लम्बी कतार के हाथो में कस्बे के जीएवी इण्टर कालेज से निकलकर मिलकालोनी , रामजानकी मंदिर , रामलीला मैदान से गोलाबाजार से होकर आजादनगर से होते हुए माल गोदाम पहुँचकर वीर अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर भ्रमण के दौरान वंदे मातरम् , भारत माता की जय के गगनभेदी नारो से समूचा नगर गुंजायमान हो उठा । एबीवीपी की गोरक्ष प्रान्त की सहमंत्री शिवानी पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली गयी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को देख नगर के लोग गदगद हो उठे चारों तरफ भारत माता की जय और वंदे मातरम् की ध्वनि से नगर गूंज रहा था।
नगर भ्रमण के बाद स्थानीय मालगोदाम तिराहे पर विशाल तिरंगा यात्रा एक सभा में बदल गयी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उक्त कार्यक्रम में देर से पहुँचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ॰ सतीश द्विवेदी ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी राष्ट्रीय एकता का संकल्प लेकर कार्य करती है। कहा कि मै स्वयं एबीवीपी का कार्यकर्ता रहा। उन्होंने विशाल तिरंगा यात्रा निकालने वाले सभी एबीवीपी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। कहा कि बाढ़ , चक्रवात , सूखा या फिर कोविड 19 के लाकडाउन में ही लोगों को भोजन पहुँचाने असहायो की सहायता करने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुँचते रहे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य पवन पाठक , एबीवीपी के नगर मंत्री रूपेश कौशल , रोहित साहू , सत्यम कौशल , प्रियान्शु गुप्ता , अभिषेक प्रताप यादव , सोनू अग्रहरि , रितिक साहू , शौर्य मोहन गुप्ता , विजय जायसवाल सहित सैकड़ों युवाओं की सहभागिता रही। इस दौरान चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय , उपनिरीक्षक शिवदास गौतम मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।