25 November, 2024 (Monday)

Ind vs SL: 100वें टेस्ट में फैंस को मिस करेंगे विराट कोहली, दर्शकों के बिना खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसका पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में होगा। ये मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए खास है क्योंकि ये उनकेे करियर का  100वां टेस्ट मैच होगा। हालांकि इस टेस्ट के बारे में नई जानकारी ये मिली है कि मैच कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इसका मतलब साफ है कि विराट कोहली अपने जीवन का ये महत्वपूर्ण मैच बिना अपने फैंस की मौजूदगी में खेलेंगे।

उपरोक्त जानकारी एएनआई से बात करते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की सीईओ दीपक शर्मा ने दी। कोहली अपना 100वां मैच रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेंगे। रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित को 19 फरवरी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। रोहित भारतीय टीम के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे। रोहित ने व्हाइट बाल में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। उम्मीद है उनका यह कारनामा टेस्ट मैच में भी जारी रहेगा।

विराट कोहली के टेस्ट मैच में आंकड़ों की बात करें तो कोहली ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7,962 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक शामिल है। 100वां टेस्ट किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होता है ऐसे में कोहली इस टेस्ट में अपनी पारी को यादगार बनाना चाहेंगे। इसके अलावा कोहली के पास इस मैच में 8,000 टेस्ट रन पूरा करने का भी मौका होगा।

सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होगा। हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री हो सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *