24 November, 2024 (Sunday)

IND vs SL: ‘तीन बल्लेबाज रातोंरात गेंदबाज बन गए…’, रिंकू-SKY की गेंदबाजी के बाद चर्चा में गंभीर, मीम्स वायरल

पल्लेकल में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की गेंद से हीरो बनने के बाद सोशल मीडिया मीम्स से भर गया। श्रीलंकाई टीम तब जीत नहीं हासिल कर पाई, जब उन्हें 12 गेंद में नौ रन की जरूरत थी और उनके छह विकेट बचे हुए थे। 19वें ओवर में रिंकू सिंह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने तीन रन देकर दो विकेट झटके। रिंकू ने अच्छी तरह से सेट कुसल परेरा (34 गेंद में 46) और रमेश मेंडिस (छह गेंद में तीन रन) को आउट कर दिया

आखिरी ओवर में श्रीलंका को छह रन चाहिए थे। तब सूर्यकुमार गेंदबाजी के लिए आए और अंतिम ओवर में दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कामिंदु मेंडिस (3 में से 1) और महीश तीक्ष्णा (1 गेंद में 0) को आउट कर सिर्फ पांच रन दिए और मैच टाई हो गया। सुपरओवर में श्रीलंकाई टीम महज दो रन बना सकी और भारत को तीन रन का लक्ष्य मिला। भारत ने पहली गेंद पर ही चार रन बनाकर कामयाबी हासिल की। सूर्यकुमार ने गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

भारत रोमांचक मैच जीतने में कामयाब रहा और श्रीलंका का 3-0 से व्हाइटवॉश किया। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, जिसमें नए मुख्य कोच गौतम गंभीर को भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन जादूगर में बदलने का श्रेय दिया गया। एक यूजर ने तो रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और रियान पराग की तिकड़ी की तुलना दिग्गज स्पिनरों अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से कर दी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *