24 November, 2024 (Sunday)

IND vs NZ: साउथैम्प्टन के हेड क्यूरेटर की चाहत, WTC के फाइनल मैच में हो तेज और उछाल वाली पिच

साउथैम्प्टन के हेड क्यूरेटर साइमन ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं, जिसमें बाद में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ली ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘इस टेस्ट के लिए पिच तैयार करना थोड़ा आसान है, क्योंकि यह त​टस्थ स्थल है, हमें आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के निर्देशों का पालन करना है, लेकिन हम अच्छी पिच तैयार करना चाहते हैं, जिसमें दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो।’

उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं जिसमें गति और उछाल हो।’ ली ने कहा, ‘इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि अधिकतर समय मौसम साथ नहीं देता है। लेकिन इस मैच के लिए भविष्यवाणी अच्छी है। काफी धूप रहेगी इसलिए हमें उम्मीद है कि इसमें तेजी होगी और अधिक रोलर न चलाने पर यह कड़ी पिच होगी।’ दोनों टीमों के पास उच्च क्षमता के तेज गेंदबाज हैं और ली मैच में हर समय उनका प्रभाव देखना चाहते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *