24 November, 2024 (Sunday)

IND vs NZ Test LIVE Score: फाइनल में बारिश बनी बाधा, नहीं होगा पहले सेशन का खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना है। मगर टॉस भी सही समय पर हो, इसमें भी संदेह लग रहा है। सभी के जेहन में बस एक ही सवाल है कि क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला?

कोहली को एक अदद खिताब की जरूरत
बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपना लोहा मनवाया है हालांकि महेंद्र सिंह धोनी से तुलना उनके लिए आसान नहीं रही है। कोहली को एक अदद खिताब की जरूरत है। हर कप्तान को होती है लेकिन भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा है। फाइनल में विराट भारत को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। कोहली की अक्सर इस बात के लिए आलोचना की जाती है कि वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी लेवल का टूर्नामेंट कब जिताएंगे। उनके लिए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने का बेहतर मौका है।
02:58 PM, 18-JUN-2021
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि भारतीय टीम फाइनल को जीतने में सफल रहती है तो वह विराट की कप्तानी में पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करेगी। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

ऐसे रहा तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है
अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है। हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथम्पटन में 18 से 22 जून के बीच रोज बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हर दिन के मैच में बारिश बाधा बनेगी?

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *