Ind vs NZ: पहले T20I मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारत और न्यूजीलैंड की टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच आज (बुधवार 17 नवंबर) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, इस बारे में जान लीजिए। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत यूएई में खेले गए आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के मैच में हुई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी, जिसके कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। ऐसे में भारत के पास अपना बदला लेने का मौका है।
भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नियमित कप्तान के तौर पर मैदान पर होंगे और वे किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, ये देखने वाली बात होगी। माना जा रहा है रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आएंगे, जबकि केएल राहुल नंबर तीन पर खेलेंगे। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर उनकी जगह खेलते नजर आएंगे। गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्रा चहल और हर्षल पटेल की एंट्री की संभावना है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्रा चहल।
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में टिम साउथी की कप्तानी में खेलते नजर आएगी, क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन ने आराम लिया है। केन विलियमसन के स्थान पर मार्क चैपमैन को देखा जा सकता है। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम में होगा। अगर लाकी फर्ग्युसन चोट से उबर चुके हैं तो फिर उनको एडम मिल्ने के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, लाकी फर्ग्युसन, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।