Ind vs Eng: बदला हुआ पूरा अब टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। पहले दो मैच में दर्शक टीम को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन आखिरी तीनों मुकाबलों को बिना दर्शक के मैच कराए जाएंगे।
टॉस की होगी अहम भूमिका
पहले दोनों ही मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका रही है। रनों का पीछा करते हुए भारत और इंग्लैंड दोनों ने यहां जीत हासिल की। ऐसे में तीसरे मुकाबले में भी टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेंगे।
प्लेइंग इलेवन को लेकर उलझन
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर उलझन है। भारत की ओपनिंग जोड़ी पिछले दो मैच में बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दूसरे मैच में चोट की वजह से मार्क वुड नहीं खेल पाए थे उनकी वापसी के बाद किसे बाहर बिठाया जाए ये इंग्लिश कप्तान के परेशानी का सबब हो।
बल्लबाजों के बीच होगी टक्कर
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और डाविड मलान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पहले दो मुकाबलों में रॉय ने दमदार प्रदर्शन किया है और वह इस वक्त टॉप पर हैं। भारत की तरफ से पहले मैच में श्रेयस अय्यर और दूसरे मुकाबले में इशान किशन और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के इन बल्लेबाजों पर नजर होगी।
गेंदबाजों पर रहेगी जिम्मेदारी
टी20 में रनों पर लगाम लगाना आसान काम नहीं होता। खासकर भारत और इंग्लैडं की टीम के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह काम और भी मुश्किल नजर आता है। भारत के लिए भुवनेश्वर और चहल अनुभवी है जिनपर काफी कुछ निर्भर करेगा। वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद अहम साबित हो सकते हैं।