18 April, 2025 (Friday)

8 विकेट और प्लेयर ऑफ द मैच, पहले टेस्ट के हीरो को ही केएल राहुल ने कर दिया टीम से बाहर

 भारतीय क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भिड़ रही है। इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जीता और टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत हासिल की। पहले मैच के हीरो कुलदीप यादव रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि अब उन्हें लंबे समय तक भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिलती रहेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।

प्लेयर ऑफ द मैच को ही कर दिया बाहर

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने चौंकाने वाला फैसला लिया। कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया जाना काफी चैंकाने वाला फैसला है। कुलदीप ने पिछले मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में कुल तीन विकेट लिए थे। वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर करने का फैसला लिया। कुलदीप की जगह इस मैच में जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान केएल राहुल ने टीम में दो ही स्पिनर्स को खिलाने का फैसला किया है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल स्पिनर्स के तौर पर टीम में शामिल किए गए।

12 साल बाद हुई उनादकट की वापसी

उनादकट ने एक दशक से ज्यादा समय पहले भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उनादकट ने अपने करियर का पहला और आखिरी टेस्ट 16 से 20 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन उसके बाद वो टीम से ऐसे बाहर हुए कि अगले 12 साल तक वापसी नहीं कर पाए। हालांकि अब ये खिलाड़ी एक बार वापसी के लिए तैयार है। उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह पर बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में जगह मिली थी और वो इस मैच में भारत के तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में मचाया है बवाल

जयदेव उनादकट का इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर उतना खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार बवाल काटा है। उनादकट ने भारत के लिए कुल 18 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें 1 टेस्ट, 10 टी20 और 7 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 में 14 और वनडे में 8 विकेट चटकाए हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अबतक उनका एक भी विकेट नहीं मिल पाया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी के 96 मैचों में 353 विकेट लेने के अलावा 7 अर्धशतक की बदौलत 1732 रन भी बनाए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *