Ind vs Aus: मार्नस लाबुशाने ने ठोका दमदार शतक, भारतीय गेंदबाजों की नाक में किया दम
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने शतक ठोका है। ये इस सीरीज का तीसरा शतक है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये इस सीरीज का दूसरा शतक है। वहीं, एक शतक भारत की ओर से भी लगा है, जो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ठोका है। उस मैच में भारत को जीत मिली थी, जबकि पिछले मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मार्नस लाबुशाने ने इस सीरीज में कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन वे पहली बार तीन अंकों के स्कोर को हासिल करने में सफल हुए। यहां तक कि भारतीय टीम के खिलाफ मार्नस लाबुशाने का ये पहला शतक है। लाबुशाने ने गाबा के मैदान पर 195 गेंदों में 9 चौकों की मदद से शतक ठोका है। लाबुशाने के इस शतक से पहली पारी में मेजबान टीम को मजबूती भी मिली है, क्योंकि उन्होंने साझेदारियां की हैं।
लाबुशाने ने पहले स्टीव स्मिथ के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की और फिर मैथ्यू वेड के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। खबर लिखे जाने तक उन्होंने चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, एक दो बार उनको भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से जीवनदान भी मिला, जिसका भरपूर फायदा उन्होंने उठाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर को भी जमकर परेशान किया। लाबुशाने इससे पहले भी इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुए हैं। पिछले मैच में वे एक पारी में 91 और दूसरी पारी में 73 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि पहले दोनो मैचों में उन्होंने 40-40 से ज्यादा की पारियां खेली थीं।