23 November, 2024 (Saturday)

कानपुर में शिवपाल बोले-किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही भाजपा सरकार, जीरो टॉलरेंस सिर्फ दिखावा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने का प्रयास कर रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है और लॉकडाउन के बाद गरीब पूरी तरह टूट चुका है, किसान सड़क पर है। इसके बावजूद सरकार का रवैया तनाशाह बना हुआ है।

कानपुर के किदवई नगर में प्रसपा महिला विंग की अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के घर पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है कि 19 दिन से किसान सड़कों पर धरना दे रहे हैं। बिजली के दाम आसमान पर हैं और गरीब पूरी तरह से टूट चुका है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, अब यही किसान इन्हें सत्ता से बाहर फेकेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी कार्यालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार के आने के बाद 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया और जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ दिखवा है।

राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से करेंगे गठबंधन

शिवपाल सिंह ने बताया कि आने वाले चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से गठबंधन करेंगे। उन्होंने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से बात करेंगे। शिवपाल ने धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एक साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से प्रदेश भर में विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी गांव महोल्लो में जनसंपर्क कर पार्टी को मजबूत करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *