प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया निर्माणाधीन सोनकपुर आरओबी का निरीक्षण
मुरादाबाद : मुरादाबाद मंडल के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को दिल्ली रोड और कंठ रोड (हरिद्वार रोड) को जोड़ने वाले निर्माणाधीन सोनकपुर रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री ने सोनाकपुर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कड़ी आलोचना की.
दिल्ली रोड और कंठ रोड को जोड़ने वाले 01 किमी से अधिक लंबे सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। पिछले सप्ताह मुरादाबाद पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जानकारी दी थी कि रेलवे ने अपनी ओर से सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. अब पुल पर साज-सज्जा का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग का है। 01 किमी से अधिक लंबे सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से दो स्थानों पर रेलवे लाइन गुजर रही है।
इसके हिस्से का निर्माण कार्य करीब 3 महीने पहले उन दोनों जगहों पर गटर लगाकर पूरा किया गया था। राज्य सरकार के संबंधित विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के साथ जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुरादाबाद नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे. अवसर।