23 November, 2024 (Saturday)

इमरान खान की सरकार को गिराने के लिए विपक्ष ने झोंकी ताकत, अविश्वास प्रस्ताव से पहले सांसदों को विदेश न जाने की चेतावनी

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विपक्ष ने इमरान सरकार की लामबंदी तेज कर दी है। इस बीच अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रमुख विपक्षी दलों, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने अपने सदस्यों से विदेश न जाने की हिदायत दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विपक्षी पार्टियों ने नेशनल असेंबली (एमएनए) के सदस्यों से अपनी विदेश यात्रा रद करने और अगले कुछ दिनों के लिए इस्लामाबाद में रहने के लिए कहा है।

रणनीति के तहत सांसदों को विदेश भेजने की तैयारी में इमरान

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सरकार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का मुकाबला करने की रणनीति के तहत सांसदों के लिए विदेश यात्राओं की व्यवस्था करने की योजना बना रही है। इसी रणनीति का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि विपक्षी दलों ने “कुशासन और खराब आर्थिक संचालन” के लिए इमरान सरकार के खिलाफ नियोजित अविश्वास प्रस्ताव से पहले अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।

बिलावल भुट्टो ने कहा सरकार गिराकर मानेंगे

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस बीच कहा कि मौजूदा सरकार के कमजोर और खराब आर्थिक, राजनीतिक और विदेश नीति के चलते देश संकट में है और इसे जल्द बाहर निकालना होगा। बता दें कि भुट्टो लोगों का समर्थन जुटाने के लिए इमरान खान सरकार के खिलाफ ‘लॉन्ग मार्च’ का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रस्ताव सदन में पारित नहीं होता है तो भी वह इमरान खान की सरकार को हटाने के लिए काम जारी रखेंगे।

इमरान खान को जीत का भरोसा

दूसरी ओर सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने विश्वास जताया कि नेशनल असेंबली में उसके पास पर्याप्त संख्या है। शनिवार को नेशनल असेंबली में पार्टी के सदस्यों से बात करते हुए, इमरान खान ने कथित तौर पर कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि सभी गठबंधन सहयोगी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना होमवर्क कर लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *