दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर ने दस्तक दे दी है। 31 दिसंबर की रात से ही ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले पांच दिन में अधिकतम तापमान में 6 डग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार 8 जनवरी से सर्दी में कुछ कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 7 जनवरी के बाद छिटपुट बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।
दिल्ली में दो दिन तक चलेगी शीतलहर
नए साल के पहले दिन से देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत में शुरू हुई कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर इस पूरे सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में अगले दो दिन तक शीतलहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के साथ घने कोहरे की संभावना जताई गई है। हाड़ कपा देने वाली सर्दी का असर दिल्ली की सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है, खास तौर पर कर्तव्य पथ और इंडिया गेट पर सुबह के समय काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आया करते थे, लेकिन आज चुनिंदा लोग ही नजर आ रहे हैं। मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग के लिए निकले लोग कड़ाके की सर्दी का लुफ्त भी उठा रहे हैं।
यूपी के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब भी शीतलहर की चपेट में है। IMD ने उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यूपी को लेकर कहा है कि यहां सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा। प्रदेश भर में 8 जनवरी तक घने से अत्यधिक घने कोहरे अत्यधिक शीत दिन और शीतलहर के लिए चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर जारी रहेगी और इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
शीतलहर की घोषणा कब की जाती है?
बता दें कि शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है। एक ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। वहीं, एक ‘बेहद ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है।