IIT 2020 Global Summit : पीएम मोदी बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण माहौल में भारत में रिकॉर्ड निवेश आया है। यह दिखाता है कि दुनिया भारत को भरोसेमंद साथी की नजर से देखती है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आइआइटी 2020 ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रिफॉर्म (सुधार), परफॉर्म (प्रदर्शन) और ट्रांसफॉर्म (बदलाव) के सिद्धांत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मोदी ने कहा, ‘कोई सेक्टर सुधारों से वंचित नहीं है। कृषि, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंस, बैंकिंग, कराधान और ऐसे ही कई क्षेत्रों में हमने सुधार किया है। 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को मात्र चार श्रम संहिताओं में समेटकर हमने श्रम क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया है। आज हमारी कॉरपोरेट टैक्स की दर दुनिया में सबसे कम है।’
पीएम ने कहा कि कोरोना काल में भारत में रिकॉर्ड निवेश आया। इसमें भी बड़ी हिस्सेदारी टेक्नोलॉजी सेक्टर की रही। स्पष्ट है कि दुनिया को हम पर भरोसा है। भारत के काम करने के तरीके में आमूलचूल बदलाव आया है। जिन बातों के बारे में लगता था कि हम कभी नहीं कर सकते हैं, वे काम आज तेज गति से हो रहे हैं।
टेक्नोलॉजी सेक्टर में मजबूती की प्रतिबद्धता जताते हुए मोदी ने कहा, ‘इस दिशा में हम दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों के साथ काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और सीखने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच मिले।’
बता दें कि पैन आइआइटी अमेरिका द्वारा आयोजित इस वर्ष के शिखर सम्मेलना का विषय द फ्यूचर इज नाउ (The Future is Now) है। इस शिखर सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य, आवास संरक्षण और सार्वभौमिक शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पैन आइआइटी यूएसए (Pan IIT USA) एक ऐसा संगठन है जो 20 वर्ष से अधिक पुराना है। 2003 से Pan IIT USA ने इस सम्मेलन का आयोजन किया और उद्योग, शिक्षा और सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं को आमंत्रित किया है।