पति ने थाने में पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, बोला- साहब! वो नहीं कर रही लाॅकडाउन का पालन
लाॅकडाउन का पालन कराने को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है वहीं लोग खुद लाॅकडाउन के नियमों के पालन को लेकर जागरुकता दिखा रहे हैं।
इसी क्रम में मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लाॅकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर एक पति ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र निवासी अमजद बुधवार दोपहर थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। अमजद का कहना है कि हमारे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। पूरी दुनिया परेशान है, प्रधानमंत्री ने लोगों से घर में रहने की अपील की है लेकिन मेरी पत्नी लाॅकडाउन के दौरान भी घर से बाहर जाती है।
अमजद का कहना है कि मैं अपनी पत्नी को कई बार लाॅकडाउन का पालन के लिए समझा चुका हूं। यहां तक कि ससुराल वालों से भी पत्नी को समझाने के लिए गुहार लगा चुका हूं लेकिन मेरी पत्नी उल्टा मुझे ही भला बुरा कह देती है। इससे तंग आकर मैंने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल का कहना है कि अमजद ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जब अमजद की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने पति अमजद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।