हांगकांग मामले में विदेशी ताकत न करे हस्तक्षेप, चीन की चेतावनी
हांगकांग (Hong Kong) को लेकर पश्चिमी देशों व चीन के बीच जारी तनाव के बीच बीजिंग (Beijing) के शीर्ष प्रतिनिधि ने गुरुवार को चेताया कि यदि वैश्विक आर्थिक केंद्र का इस्तेमाल कठपुतली के तौर पर करने की कोशिश की तो वे पाठ पढ़ाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के लिए ‘शिक्षण दिवस’ के मौके पर चीन के हांगकांग लिएजॉन आफिस (Hong Kong Liaison Office) के डायरेक्टर लुओ ह्विनिंग ( Luo Huining) ने यह बयान दिया।
हांगकांग के संसदीय चुनाव दिसंबर में आयोजित किए जाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाले खतरे के कारण चुनाव को टाल दिया गया था। बता दें कि चीन ने मार्च में हांगकांग की चुनावी प्रक्रिया में बदलाव करने की घोषणा की थी जिसमें संसद में सीटें बढ़ाने और निर्वाचित सीटों की संख्या 35 से घटाकर 20 करने की योजना है।
राजनीतिक उठापटक के बीच चीन ने ब्रिटिश शासन से वर्ष 1997 में ‘एक देश, दो व्यवस्था’ के तहत हांगकांग को ले लिया था।