Home Loan के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स, घर खरीदना है तो अभी से जुटाने शुरू कर दें
घर खरीदना मतलब एक बड़ी रकम खर्च करना या निवेश करना है। सबके लिए बिना होम लोन के घर खरीदना संभव नहीं होता है। ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन (Home Loan) लेते हैं। बैंक आपकी आय सहित तमाम कारकों को ध्यान में रखते हुए लोन देता/नहीं देता है। बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स बैंक के समक्ष पेश करने होते हैं। इस लेख में हम आपको होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताएंगे और साथ ही कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करने वाले कुछ बैंकों के बारे में भी बताएंगे।
कम ब्याज दर वाले होम लोन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.4 फ़ीसदी ब्याज दर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.60 की ब्याज दर, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.5 फीसदी ब्याज दर और भारतीय स्टेट बैंक 6.70 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह है कि अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत ही अच्छा (800 के ऊपर) है, तभी आपको इन ब्याज दरों पर होम लोन मिल सकता है। अगर सिबिल स्कोर कम हुआ तो ब्याज दर बढ़ जाएगी।
होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents For Home loan)
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- निवास प्रमाण
- पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण/पासबुक।
- सैलरी सर्टिफिकेट
- संपत्ति के विस्तृत दस्तावेज
- आवेदक के बैंकरों द्वारा हस्ताक्षर सत्यापन
- देनदारियों का विवरण और व्यक्तिगत संपत्ति।
- पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए फॉर्म 16/आईटी रिटर्न
- आईटी रिटर्न/आकलन आदेश के पिछले 3 वर्षों की प्रतियां
- अग्रिम आयकर भुगतान के प्रमाण के रूप में चालान
- गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक पते का प्रमाण