विश्व विरासत दिवस पर 17 अप्रैल को कोटा में हेरिटेज वॉक
राजस्थान के कोटा में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर 17अप्रैल को हेरिटेज वाॅक आयोजित करने का निर्णय किया है।
हाडोती के जाने-माने इतिहासविद् फिरोज अहमद इस अवसर पर प्रतिभागियों को कोटा गढ़ पैलेस के 858 साल के विकास और इतिहास से परिचित करवायेंगे।
कोटा हेरिटेज वाॅक से जुड़े सरवेश हाडा ने बताया कि कोटा को स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता तो सन् 1631 में मिली और राव माधोसिंह कोटा के पहले राजा बने लेकिन कोटा गढ़ पेलैस की नींव तो सन् 1264 ईसवीं में ही बूंदी के तात्कीलीन राजकुमार जैत सिंह कोट्या भील को मारकर रखा था। जैत सिंह के बेटे सुरजन ने नई बसावट को कोटा नाम दिया। श्री फिरोज गढ़ पेलैस में स्थित तमाम प्राचीन इमारतों के बारे में बताएंगे।
श्री सरवेश ने बताया कि कल सुबह 7 बजे गढ़ परिसर से यह यात्रा शुरू होगी। निजी स्कूलों के 11-12 कक्षा के इतिहास के बच्चे इस यात्रा में खासतौर से शामिल होंगे। इसके अलावा इतिहास में रुचि रखने वाले लोग भी बडी़ संख्या में हैरिटेज वॉक में सम्मलित होंगे।