कुशीनगर में वरासत अभियान के तहत बसहिया में क्षेत्रीय लेखपाल ने खाताधारकों को नाम चढ़वाने का किया अपील
पडरौना,कुशीनगर : सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे निर्विवाद उत्तराधिकार वरासत अभियान के तहत पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव बसहियां बनवीरपुर स्थित प्राथमिक सरकारी स्कूल में आयोजित वरासत अभियान के क्रम में सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल अमित यादव द्वारा खतौनी को पढ़ कर सुनाया।
इस दौरान यहां मौजुद ग्रामवासियों के द्वारा मृतक व्यक्तियों के बारे में अवगत कराया.जबकि इस गांव में कई दर्जन व्यक्तियों के खतौनी में मृतक पाए जाने की जानकारी हुई। इन सभी का वरासत कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस के अंदर शुनिश्चित कराया जाएगा।
इस संबंध में पडरौना तहसील में कार्यरत व क्षेत्रीय लेखपाल अमित यादव ने बताया कि यह कार्य अनवरत 15 दिनों तक तहसील क्षेत्र में प्रत्येक ग्रामों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खतौनी पढ़ने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बसहियां प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कलीम, मुमताज अहमद,सरफराज, मेहंदी हसन,सोहराब अंसारी, नेहाल अहमद,रामप्रसाद,चंदा देवी आदि लोग मौजूद रहे।