आभा ऐप से मिलेगी स्वास्थ्य की जानकारी



आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य रिकॉर्डों के रखरखाव के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने ‘आभा’ मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया जिसमें स्वास्थ्य की जानकारी कभी भी और कहीं भी ली जा सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि संशोधित आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) मोबाइल एप्लीकेशन को और व्यावहारिक बनाया गया है तथा उपयोगिता में सुधार के लिए नया यूज़र इंटरफेस (यूआई) जोड़ा गया है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
मंत्रालय के अनुसार आभा मोबाइल एप्लीकेशन पर कोई भी व्यक्ति आभा एड्रेस बना सकता है। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये उपयोगकर्ता एबीडीएम आधारित स्वास्थ्य सुविधा में तैयार स्वास्थ्य रिकॉर्डो को जोड़ सकता है तथा अपने स्मार्टफोन पर देख सकता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्यकारी अधिकारी डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि आभा ऐप नागरिकों को अपना समग्र स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखने की सुविधा देगा। यह उन्हें एक ही स्थान पर उनके स्वास्थ्य का पूरा विवरण उपलब्ध करा देगा तथा कहीं भी, कभी भी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को साझा करने में उनकी मदद करेगा।”