24 November, 2024 (Sunday)

जल्द स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, सभी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

England Tour of South Africa: इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। यहां इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। टी20 सीरीज खेली जा चुकी थी, लेकिन वनडे सीरीज से पहले कोरोना वायरस के केस बायो-बबल में सामने आए तो मैचों को स्थगित किया गया। बाद में इंग्लैंड की टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वनडे सीरीज को रद करना पड़ा। अब इंग्लैंड की टीम स्वदेश लौटने की तैयारी में है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी निक पियर्स ने पुष्टि की है कि दक्षिण अफ्रीका में उसके दो सदस्य, जो संभावित कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे अब निगेटिव पाए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था।

इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद कर दिया गया था। इंग्लैंड की टीम अब गुरुवार को स्वदेश लौट जाएगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद हो गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा बनाए गए बायो-बबल में इतने सारे कोरोना केस आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी चिंता में है और हो सकता है कि ये दोनों देश फिलहाल के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर रोक लगा दें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *