22 November, 2024 (Friday)

HDFC Ltd के शुद्ध लाभ में दूसरी तिमाही में 57% की कमी, जानें कंपनी को कितनी हुई आमदनी

HDFC Ltd ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 57.5 फीसद घटकर 4,600 करोड़ रुपये पर रह गया। HDFC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में कंपनी को 10,389 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही में एकीकृत तौर पर कंपनी की आमदनी बढ़कर 34,090.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, पिछले साल की जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 32,850.89 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28 फीसद की कमी के साथ 2,870.12 करोड़ रुपये पर रह गया। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में एकल आधार पर 3,961.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इस साल जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की कुल आय 11,732.70 करोड़ रुपये पर रही। इससे पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 13,494.12 करोड़ रुपये पर रहा था।

हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी को ब्याज से होने वाली आमदनी 21 फीसद की वृद्धि के साथ 3,647 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई। इससे पिछले साल जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को ब्याज से 3,021 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।

कंपनी ने बताया है कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPA) कुल लोन के 1.81 फीसद पर रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *