अवॉर्ड शो में पहुंचीं प्रेग्नेंट गौहर खान, चेहरे पर साफ दिखा प्रेगनेंसी ग्लो



साल 2022 खत्म होने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है। ये साल बहुत सी एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छा रहा। किसी ने बच्चे को जन्म दिया। तो कोई शादी के बंधन में बंधा। तो कोई प्रेग्नेंट हुई। हाल ही में प्रेग्नेंट गौहर खान को अवॉर्ड शो में स्पॉट किया गया। इस दौरान गौहर ने ब्लू कलर की गाउन में नजर आईं।
प्रेग्नेंसी की खुशी फैंस को देने के बाद गौहर का ये पहला पब्लिक अपीयरेंस था। एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ प्रेगनेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है। साथ ही एक्ट्रेस दो-दो खुशियों के कारण काफी खुश नजर आ रही हैं। दूसरी खुशी ये हैं कि गौहर को शॉर्ट फिल्म सॉरी भाईसाब के लिए अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड नाइट की फोटो शेयर करते हुए गौहर लिखती हैं, ‘होस्ट और विनर्स। हमने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में सबसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन का खिताब जीता है। #सॉरी भाई साबर को धन्यवाद। हमारे शानदार डायरेक्टर्स को बधाई।’