16 May, 2024 (Thursday)

हरियाणा ने सब-जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में 18 पदकों पर कब्जा सुनिश्चित किया

हरियाणा के 18 मुक्केबाजों ने अपने सनसनीखेज प्रदर्शन को जारी रखते हुए कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में जारी 2022 सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ अपने लिए कम से कम इतने ही कांस्य पदक सुनिश्चित कर लिए।

प्रतियोगिता के 14 भार वर्गों में से हरियाणा की लड़कियों ने 10 श्रेणियों में और लड़कों ने आठ वर्गों में सेमीफाइनल सीट आरक्षित करने में कामयाबी हासिल की। सोनिका और अंशु ने हरियाणा के लिए जारी वर्चस्व की लड़ाई का नेतृत्व किया। इन दोनों ने लड़कियों के 38 किग्रा भार वर्ग और 40 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में क्रमशः दिल्ली की महेक वर्मा और मध्य प्रदेश की हिमानी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

आरजू (42 किग्रा), जोनी (44 किग्रा) और पायल (46 किग्रा) ने भी इसी तरह के अंतर से जीत हासिल कर आगे का टिकट कटाया जबकि दीप्ति (48 किग्रा), भूमिका (50 किग्रा), हंसिखा (60 किग्रा) और लक्ष्य (63 किग्रा) ने आरएससी के आधार पर जीत दर्ज की।

साक्षी को लड़कियों के 36 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की ख्याति पंवार के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि वह 3-2 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

लड़कों के वर्ग में, महेश ने 46 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल के एसके आर्यन के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। विनीत कुमार (40 किग्रा), पीयूष (49 किग्रा), योगेश डंडा (52 किग्रा), लोकेश (64 किग्रा), जितेश सांगवान (67 किग्रा), यश कुमार (70 किग्रा) और पर्यास (+70 किग्रा) ने भी आराम से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एलीट पुरुष वर्ग में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने सब-जूनियर वर्ग में भी अपना दबदबा जारी रखा। उसके 10 मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।मानशु ने एसएससीबी के लिए आक्रामक शुरुआत करते हुए 35 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के चंदन सैनी के खिलाफ आरएससी के आधार पर जीत हासिल की। इसी तरह, हर्ष (37 किग्रा), आकाश बधवार (40 किग्रा), प्रियांशु (43 किग्रा), मौसम सुहाग (46 किग्रा), देवांग (55 किग्रा), जशनदीप (58 किग्रा), नकुल शर्मा (61 किग्रा), प्रशांत (64 किग्रा) और हार्दिक पंवार (+70 किग्रा) ने भी अगले दौर का टिकट कटाया।

इस बीच, महाराष्ट्र की सात महिला मुक्केबाजों ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए अपने राज्य के लिए पदक सुनिश्चित किया। आर्य गार्डे (36 किग्रा) और द्रुपता सौत (38 किग्रा) ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रमशः पंजाब की मनप्रीत कौर और केरल की मोनिका एनबी को आरएससी के आधार पर हराया।

इसी तरह, समीक्षा सोलंकी और भक्ति कुंगडे ने 40 किग्रा और 63 किग्रा भार वर्ग में मणिपुर की थोइबिसाना चानू और तमिलनाडु की एसएम चार्मी के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत हासिल कर महाराष्ट्र का दबदबा बनाए रखा। दूसरी ओर, अक्षदा जादव (34 किग्रा), सुहानी बोराडे (46 किग्रा) और नया नवेली (52 किग्रा) ने अपनी-अपनी विरोधियों को 4-1 से अंतर से हराकर अंतिम-8 दौर में प्रवेश किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *