चैतन्य बिश्नोई के नाबाद 99 के दम पर जीती हरियाणा क्रिकेट अकादमी



चैतन्य बिश्नोई की नाबाद 99 रन की शानदार पारी की बदौलत हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने टीएन मेमोरियल क्रिकेट अकादमी कोआसानी से हराकर कैप्टन धर्मपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच जीत लिया।
चैतन्य बिश्नोई ने गेंद और बल्ले से उपयोगी योगदान देते हुए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया। चैतन्य ने न केवल माबाद 99 रन की मैच विजयी पारी खेली बल्कि 27 रन पर एक विकेट भी हासिल किया। टीएन मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाये जबकि हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 38.4 ओवर में 235 रन बनाकर मैच जीत लिया।