हैकिंग की बड़ी घटनाओं के लिए जिम्मेदारी है Pegasus Spyware, जानिए इसके बारे में सब-कुछ
Pegasus spyware की एक बार फिर से चर्चा है, इसे भारतीयों की जासूसी के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसे इजराइली स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप ने बनाया है। Pegasus स्पाईवेयर पर करीब 20 देश के पत्रकारों, एक्टिविस्ट, कानून के जानकरों और सरकारी अधिकारियों की जासूसी का आरोप है। इस लिस्ट में भारत भी शामिल है।
क्या है Pegasus स्पाईवेयर
इन लोगों की हुई जासूसी
वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इजराइली कंपनी के स्पाईवेयर से दुनियाभर के करीब 37 पत्रकारों, सरकारी अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ता के फोन की जासूसी की गई है। इसका खुलासा 17 मीडिया आर्गेनाइजेशन के जांच रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि करीब 50 देशों के 1,000 लोगों को जासूसी की गई है। इमसें अरब फैमिली के कई रॉयल फैमिली मेंबर्स शामिल हैं। साथ ही 65 बिजनेस एक्जीक्यूटिव, 85 ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट, 189 पत्रकार और 600 से ज्यादा सरकारी अधिकारी शामिल हैं। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शामिल हैं।
खशोगी की महिला मित्र की जासूसी
ऐसा आरोप है कि NSO ग्रुप ने pegasus स्पाईवेयर का इस्तेमाल जमाल खशोगी (jamal Khashoggi) की दो करीबी महिलाओं की जासूसी की थी। jamal Khashoggi साल 2018 में तुर्की के सऊदी कॉन्सुलेट में हत्या हो गई थी। खशोगी अमेरिकी अखबार के कॉलमनिस्ट थे।