आदत से मजबूर इमरान बोले- द्विपक्षीय संबंधों के लिए उचित वातावरण बनाने की जिम्मेदारी भारत की
पुरानी कहावत है कि उल्टे चोर कोतवाल को डांटे… यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर बिल्कुल फिट नजर आती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को भारत-पाक के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए सक्षम वातावरण बनाने की जिम्मेदारी नई दिल्ली की है। ऐसे में जब भारत पहले ही साफ कर चुका है कि संबंधों को सामान्य बनाने के लिए पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन बंद करना होगा इमरान खान की यह बात गैरवाजिब लगती है…