आईएसएफ स्कूल वर्ल्ड गेम्स 2022 के लिए जिमनास्ट ध्रुवी चौधरी हुईं रवाना
नॉरमैंडी, फ्रांस में 14 मई से शुरू होने वाले आईएसएफ स्कूल वर्ल्ड गेम्स 2022 में विश्वभर से 64 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसी तरह गुरुग्राम की ध्रुवी चौधरी रिदमिक जिम्नास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब फ़्रांस में आयोजित हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी हैं। ध्रुवी के सपनों में अनेक रुकावटें आईं। एक समय ऐसा भी आया जब वह अपने संघर्षो से तंग आकर हार मानने जा रही थीं, लेकिन एम3एम फाउंडेशन के लक्ष्य प्रोग्राम से उन्हें फिर से आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद मिली। हरियाणा की इस खिलाड़ी को फ़्रांस में 14 मई से 22 मई 2022 तक आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने देश का झंडा बुलंद करने का मौका मिला है। उनके कोच, माता-पिता एवं पूरे परिवार को उनसे बहुत उम्मीदें हैं और निश्चित रूप से वह उन सबकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।
सप्ताह भर चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में पूरे हरियाणा से रिदमिक जिम्नास्टिक के दो तथा आर्चरी से एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट व हरियाणा जिमनास्टिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सूरजपाल अम्मू ने ध्रुवी चौधरी को बधाई देते हुए कहा, “आज यह देख कर बहुत ख़ुशी होती है कि देश की बेटियां खेल में आगे बढ़ रही हैं और जिस तरह से ध्रुवी अपने परिवार के हालात के विपरीत होते हुए भी अपने धैर्य और साहस से आगे बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। ध्रुवी फ़्रांस में देश का झंडा बुलंद करें यही मेरी कामना है।”
टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही 15 वर्षीय खिलाड़ी ध्रुवी चौधरी ने कहा, “मैं जिम्नास्टिक की अच्छी खिलाड़ी बनना चाहती हूँ लेकिन मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने से दैनिक जीवन में बहुत सी चुनौतियों का सामना करती रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं फ्रांस नहीं जा पाऊंगी और बहुत निराश हो गयी थी। इस पहल के लिए मै एम3एम फाउंडेशन को जितना भी धन्यवाद करूं, कम होगा।”
इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ पायल कनोडिया ने ध्रुवी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “लक्ष्य प्रोग्राम के माध्यम से ध्रुवी को समर्थन देकर हम खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मैं चाहती हूँ कि ध्रुवी फ्रांस में आयोजित हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर देश एवं हरियाणा का नाम रोशन करें और इस खेल में खूब आगे बढ़ाएं। मैं ध्रुवी को सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।”