विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने डाला वोट, जडेजा बोले- सभी वोट करें
Gujarat Assembly Election 2022 Phase 1 Seats Voting Live: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं। पढ़िए गुजरात चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर पहले चरण के लिए अपना वोट डाला।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघ्वी ने सूरत में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार फिर से बन रही है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में अपना वोट डाला।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की।
जडेजा के पिता बोले- मैं कांग्रेस के साथ हूं
भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा के ससुर और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह जडेजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस के साथ हूं। पार्टी के मामले परिवार से अलग होते हैं। हम लोग लंबे समय से अपनी पार्टी के साथ हैं। उन्हें (रविंद्र जडेजा) को मालूम है कि ये पार्टी का मामला है, परिवार का नहीं।’
कहां कितनी वोटिंग हुई?
जिला मतदान
डांग 7.76%
तापी 7.25%
वलसाड 5.58%
सुरेंद्रनगर 5.41%
नवसारी 5.33%
नर्मदा 5.30%
मोरबी 5.17%
गिर सोमनाथ 5.17%
राजकोट 5.05%
कच्छ 5.06%
जूनागढ़ 5.04%
सूरत 4.44%
जामनगर 4.42%
पोरबंदर 3.92%
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 5.03% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जडेजा की बहन बोलीं, जो बेहतर होगा वही जीतेगा
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा का बयान आया है। रवींद्र की पत्नी रिवाबा जडेजा की उम्मीदवारी पर नैना ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें। अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा। नैना ने आगे कहा, मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है। मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं। एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं।
भरूच में बुजुर्ग मतदाताओं ने अपना वोट डाला। मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
100 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल ने गुजरात चुनाव के पहले चरण में उमरगाम विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। इस दौरान कमुबेन काफी खुश दिखाई दीं।
राहुल गांधी की अपील- रोजगार के लिए जरूर वोट डालें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, ‘गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’
Gujarat Election 2022 Live: साइकिल पर सिलेंडर बांध वोट देने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक अजब नजारा देखने को मिला। यहां अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,”बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।” धनानी ने आगे कहा, “इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।”
गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने विजय रुपाणी के चुनाव न लड़ने के फैसले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे। ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।
गुजरात: पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला। साथ में उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।”