22 April, 2025 (Tuesday)

प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी गुजरात टाइटंस

आईपीएल में अपना विजय रथ दौड़ाते हुए लगातार टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस की टीम मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने के इरादे से उतरेगी।

गुजरात नौ मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में लगभग कदम रख चुकी है तथा एक और जीत उसके इस स्थान को प्लेऑफ में पुख्ता कर देगी। दूसरी तरफ पंजाब नौ मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। यदि पंजाब अगला मैच हार जाता है तो उसे अपने शेष चार मैच कर हाल में जीतने होंगे।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टॉप फॉर्म में हैं और 51.33 के औसत से 308 रन बनाकर हार्दिक इस सीज़न में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस मैदान पर उनके आख़िरी तीन स्कोर 50*, 87* और 67 के है।

पंजाब के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने इस सीज़न में आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल उनके ख़िलाफ़ संघर्ष करते हैं और तीन बार उनका शिकार हो चुके हैं। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 62 का होता है।

लंबे छक्के लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन ने अब तक नौ परियों में 178.91 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। गुजरात के विरुद्ध पिछले मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी, जबकि इस मैदान पर उनकी आख़िरी पारी 60 रन (33 गेंद) की थी।

गुजरात के अफगानी लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने पंजाब के ख़िलाफ़ अब तक 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जो कि किसी भी आईपीएल टीम के ख़िलाफ़ उनका सर्वाधिक है। इसके अलावा 31*(11) और 40(21) की पारी खेल वह बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।

गुजरात के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले खब्बू बल्लेबाज़ साई सुदर्शन आईपीएल की कुछ पारियों में अपनी झलक दिखा चुका है। टी20 मैचों में उनके पास 31 के औसत से 248 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन :ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की थी, लेकिन अब वह शांत से हैं। हालांकि वह इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट ले चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *