Gram Panchayat Chunav: सपा− बसपा ने उतारे प्रत्याशी, भाजपा की सूची का इंतजार
होली के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग तेजी से चढ़ने लगा है। सपा ने 10 प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर चुकी है, तो दूसरी का इंतजार है। वहीं बसपा ने बुधवार को अपनी पहली सूची जारी कर जिला पंचायत वार्ड के लिए 27 समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। संगठन स्तर पर लंबे समय से तैयारी कर रही भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा में फिलहाल पिछड़ी हुई है, लेकिन जल्द ही घोषणा की तैयारी है।पंचायत चुनाव में तीन और चार अप्रैल को नामांकन होना है, जबकि मतदान 15 अप्रैल को है। राजनीतिक संगठन परचम लहराने को जुट गए हैं। बसपा ने 51 वार्ड में से 27 के लिए पहली सूची में प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि जल्द ही दूसरी सूची घोषित करने की तैयारी है। बसपा जिलाध्यक्ष विमल कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को बचे हुए वार्ड के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। वहीं भाजपा अभी मंथन में जुटी है। यहां दावेदारों की लंबी सूची है और गणेश परिक्रमा का क्रम चल रहा है। जल्द ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे।
वार्ड संख्या, बसपा प्रत्याशी
2, मनीराम
3, नरेश कुमार चौधरी
6, हरीकेश कुमार निगम
8, सूबेदार वर्मा
12, रामरती जाटव
14, राजकुमारी सागर
15, शशिबाला
16, श्याम बाबू
17, शिवपाल सिंह सिकरवार
19, शकुंतला देवी
22, रामेश्वर कुशवाह
23, मंजू देवी
26, पूजा उपाध्याय
27, मिथलेश गुर्जर
28, सियाराम शर्मा
32, नीलम चाहर
33, संतोष मोहन सिंह
35, शीला सिकरवार
37, जितेंद्र कुमार जादौन
39, स्नेहलता
44, प्रवेश भारद्वाज
45, राजू गुर्जर
46, पूनम शर्मा
47, अमर चंद
48, दिलीप कुमार तारब
50, धुरंधर वर्मा
51, कौशा देवी