23 November, 2024 (Saturday)

Gr. Noida MLC Election 2020: ग्रेटर नोएडा में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, अब तक 5.7 फीसद पड़े वोट

विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान के लिए जिले में 7 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर 20 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना हेल्पडेस्क भी स्थापित की जा चुकी है। मतदान का रुझान सुबह से धीरे चल धीरे चल रहा है । सातों केंद्र पर अभी तक लगभग 5.7 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक वर्ग में 9 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला है। धीरे-धीरे केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है। जिला अधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया।

चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। दिन में मतदान फीसद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है । हर केंद्र पर पहुंचकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

बता दें कि हर मतदान केंद्र पर कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। स्नातक सीट पर 30 व अध्यापक सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के लिए सात केंद्र एएच इंटर कालेज दादरी, एनटीपीसी विद्युत नगर, स्टेडियम नोएडा सेक्टर-21, खंड विकास कार्यालय बिसरख, खंड विकास कार्यालय जेवर, इंटर कालेज रबुपुरा व अमीचंद्र इंटर कालेज कासना में केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। डेस्क पर चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इक्कीस हजार हैं मतदाता

जिले में स्नातक मतदाताओं की संख्या 17497 है। इसमें 11380 पुरुष व 6117 महिला मतदाता हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक मतदाताओं की संख्या 4219 है। इसमें 2283 मतदाता 1956 महिला मतदाता हैं। स्नातक व शिक्षक मतदाताओं की कुल संख्या 21716 है।

कोरोना संक्रमित भी डालेंगे वोट

चुनाव में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भी वोट डालने का अधिकार मिलेगा। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति वोट डालना चाहता है तो उसे दो घंटे पूर्व जिला प्रशासन को सूचना देनी होगी। जिसके बाद मतदाता को केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा। पीपीई किट पहनकर संक्रमित व्यक्ति वोट डालेंगे। मतदान के अंतिम समय में उन्हें वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *