01 November, 2024 (Friday)

Govinda ने दी जन्मदिन की शानदार पार्टी, पत्नी के साथ ‘कुली नम्बर 1’ के गाने पर जमकर थिरके, वीडियो वायरल

हिंदी सिनेमा के मुकम्मल एक्टर माने जाने वाले गोविंदा ने रविवार रात अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किये जा रहे हैं। इन वीडियोज़ में गोविंदा को उनकी हिट फ़िल्मों हीरो नम्बर 1 और फ़िल्म कुली नम्बर 1 के गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। नब्बे के दौर में आयीं उनकी कॉमेडी फिल्मों में साथ रहे शक्ति कपूर और पत्नी सुनीता आहूजा भी इन वीडियोज़ में ची-ची के साथ नज़र आ रहे हैं।

21 दिसम्बर को गोविंदा ने उम्र का 57वां पड़ाव पार कर लिया, जिसका जश्न गोविंदा ने दिल खोलकर मनाया। वीडियो इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर वीरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी गोविंदा के साथ गोरिया चुरा ना मेरा जिया… पर थिरकते दिखते हैं। कपिल शर्मा भी गोविंदा की बर्थडे पार्टी के मेहमान बने।

90 के दशक के सबसे बड़े एंटरटेनर गोविंदा ने 1986 में फिल्म इल्ज़ाम से अपने करियर की शुरुआत की और 2003 में राजनीति में आने से पहले तक उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं। गोविंदा अभी तक करीब 165 फिल्मों में नजर आ चुके हैं और कहा जाता है कि फिल्मों में आने के एक साल बाद ही उनकी सुनीता आहूजा के साथ शादी हो गई। शादी के बाद गोविंदा की किस्मत पलटी और उनके खाते में कई हिट फिल्में आ गईं। गोविंदा के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुकीं करिश्मा कपूर ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जो कुली नम्बर 1 की ही है। इस तस्वीर के साथ लोलो ने लिखा- तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं… संयोग से कुली नम्बर 1 का यह गाना इसके रीमेक में भी है, जो सोमवार को ही रिलीज़ भी किया गया। इस गाने में वरुण धवन और सारा अली ख़ान थिरक रहे हैं।

उनके करियर की कई चुनिंदा यादगार फिल्में हैं, जिनमें स्वर्ग, खुदगर्ज़, हीरो नं. 1, आंटी नं. 1, दूल्हे राजा, कुंवारा, राजा बाबू, आखें, पार्टनर आदि शामिल है। ये वो फिल्में हैं, जो आज भी अगर टीवी पर आती हैं तो हर कोई इन्हें देखना पसंद करता है। गोविंदा ने 2004 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ा और सांसद बने। हालांकि, 2008 में उन्होंने राजनीति को अलविदा भी कह दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *