गर्वनरों ने की बाइडन के वैक्सीन टाइमलाइन की तारीफ, 1 मई तक सभी वयस्कों को खुराक
जनवरी के अंत से अमेरिका की सत्ता संभालने वाले नए राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर किए गए फैसले की तारीफ हो रही है। बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में सभी वयस्क लोगों को आगामी 1 मई तक कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दे दी जाएगी। कोविड राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने के साथ ही राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में सभी व्यस्कों को 1 मई तक वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। बता दें कि यहां 19 खरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर बाइडन ने गुरुवार को हस्ताक्षर किए। यहां के गवर्नरों ने राष्ट्रपति बाइडन के इस कदम की जमकर तारीफ की है। विस्कोंसिन (Wisconsin), लुइसियाना (Louisiana), उत्तर कैरोलिना (North Carolina), कंसास (Kansas) और वर्मोंट (Vermont) में गर्वनरों ने बताया कि वे 1 मई से इसकी शुरुआत के लिए तैयार हैं।
कैलिफोर्निया में शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जनसंख्या बहुल राज्य को इसके लिए आने वाले दिनों में अधिक काम करने की जरूरत होगी ताकि अधिक जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन पहले मिल सके। वहीं ओरिगोन ( Oregon) के योजना के अनुसार जरूरी वर्करों, दिव्यांग व्यस्कों को 1 मई तक वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। अलास्का (Alaska) में तो सभी व्यस्कों को वैक्सीन की खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी।