पत्रकारों के लिए आयुष्मान योजना लागू करने पर सरकार विचार कर रही:नीलकंठ तिवारी
वाराणसी : मीडिया किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का प्रमुख व्यवसाय है। पत्रकारिता में जिज्ञासा भाव प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल है। ये उद्गार शहर दक्षिणी के विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के हैं।
डॉ. तिवारी मंगलवार को पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ की वार्षिकी-2022 का लोकार्पण कर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने वार्षिकी की जमकर सराहना के बाद कहा कि सम्पादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर की स्मृति में स्थापित पराड़कर स्मृति भवन मीडिया का तीर्थ स्थल है।
आयुष्मान योजना लागू करने पर सरकार विचार कर रही है
उन्होंने काशी की पत्रकारिता के इतिहास को कालजयी बनाते उसके लेखन पर बल दिया। विधायक ने बताया कि पत्रकारों के लिए आयुष्मान योजना लागू करने पर सरकार विचार कर रही है। कार्यक्रम में विधायक का स्वागत और संचालन संघ के महामंत्री डॉ. अत्रि भारद्वाज,अध्यक्षता अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह,धन्यवाद ज्ञापन रोहित चतुर्वेदी ने किया।
ये भी पढ़े –Good News : 600 युवाओं को 15 दिन में इंजीनियर की नौकरी देगी योगी सरकार
कई पत्रकार रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव नारायण राय, योगेश कुमार गुप्त, राजनाथ तिवारी, रामात्मा श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी, नागेन्द्र पाठक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी आदि ने भी विचार रखा। कार्यक्रम में राधेश्याम कमल, सुनील शुक्ला, राजेन्द्र यादव, जियालाल, जगधारी, राजेश सेठ, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, अरविन्द यादव, हरिबाबू श्रीवास्तव, विमलेश चतुर्वेदी, बच्चा गुप्ता, मुन्नालाल साहनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।