सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बना रही है: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार सोने एवं चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बनाने का काम कर रही है। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कुछ ऑटो पार्ट्स, सोलर इक्विपमेंट, कॉटन और रॉ सिल्क पर कस्टम ड्यूटी (सीमाशुल्क) बढ़ाने का ऐलान भी किया। दूसरी ओर, Naphtha पर टैक्स में 2.5 फीसद की कमी का ऐलान किया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने विभिन्न उत्पादों पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस का प्रस्ताव भी रखा।
बता दें कि सोमवार को घरेलू वायादा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार दोपहर पांच अप्रैल 2021 के वायदा सोने के भाव में 2.71 फीसद या 1337 रुपये की भारी गिरावट देखी गई। इस गिरावट से यह सोना 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। साथ ही एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 2.74 फीसद या 1346 रुपये की भारी गिरावट के साथ 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।