श्रीलंका में नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए हैं तैयार गोतबाया राजपक्षे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार को कहा कि देश को गंभीर आर्थिक संकट से उबारने के प्रयासों के तहत वह नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए तैयार हैं।
श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद एकीकृत सरकार का नेतृत्व करने की होड़ में पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सबसे आगे हैं।
राष्ट्रपति के करीबी वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक किसी प्रकार की आपत्ति सामने नहीं आती है तो आज आज शपथग्रहण हो सकता है।
इससे पहले मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालावेगाया (एसजेबी) को नयी सरकार का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था , लेकिन नेता साजिथ प्रेमदासा ने श्री गोतबाया राजपक्षे पर पहले राष्ट्रपति का पद छोड़ने का जोर दिया था। इस बीच एसजेबी के 10 से अधिक सांसदों ने पांच बार प्रधानमंत्री रहे श्री विक्रमसिंघे के प्रति समर्थन जताया है।